Translations:Elementals/86/hi

From TSL Encyclopedia

सैलेमैंडर कम से कम नौ फीट लम्बी कम्पन करने वाली एक स्पंदित ज्वाला रुपी प्राणी है। तेजस्वी सफेद और इंद्रधनुषी रंग के यह ज्वाला हर वक्त रंग बदलती रहती है। यह एक आदमी के आकार का जीव है जो जो पूरी तरह से ज्वालामय है, वह ज्वाला जो हमेशा गतिमान रहती है। इसके दो बहुत ही शुद्ध और तेजस्वी नेत्र हैं।