Translations:Atlantis/2/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:03, 30 October 2023 by RajKumari (talk | contribs)

जेम्स चर्चवुड के अनुसार, आज जहाँ एटलांटिक महासागर है, वहां एक ज़माने में अटलांटिस द्वीप हुआ करता था। ११,६०० साल पहले जब प्रलय (नोह की बाढ़) आयी थी, तब यह द्वीप जलमग्न हो गया था। इस घटना को प्लेटो ने स्पष्ट रूप से चित्रित किया है; एडगर काईस ने अपने लेखों में वर्णन किया है; टेलर काल्डवेल ने अपने उपन्यास रोमांस ऑफ़ अटलांटिस में दर्शाया है, और वैज्ञानिक तौर से छान-बीन कर जर्मनी के वैज्ञानिक ओटो मक ने प्रमाणित किया है। ओटो मक ने अपनी जांच में बताया कि एटलांटिस ५ जून ८४९८ को रात के ८ बजे ध्वस्त हुआ जब एक छोटा तारा, 30,000 हाइड्रोजन बम की ताकत से, बरमूडा त्रिभुज से टकरा गया।B.C.!