Translations:Elementals/38/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 08:41, 6 May 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

संत जरमेन (Saint Germain) और अन्य दिव्यगुरु पृथ्वी पर अपने विभिन्न जन्मों में पशु साम्राज्य के माध्यम से विकसित होने वाले सृष्टि देवों के संपर्क में थे। अपने इस सम्बन्ध के कारण कई बार इन्होनें पशु रूप जन्मे सृष्टि देवों की ओर से मध्यस्तता भी की थी। घने शरीरों में "कैद" हुए इन सृष्टि देवों की मुक्ति उन्हें दिव्यगुरूओं द्वारा दिया हुआ एक प्रेमभरा उपहार है।