Translations:Darjeeling Council/4/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:06, 22 March 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

दार्जिलिंग महासभा में एक सौ चौवालीस मुहरबंद (sealed) सदस्य हैं। कुछ अन्य सदस्य भी है जो अपने सहायकों के साथ इस महासभा में शामिल हैं। हम इन सब को बहुत आदर के साथ देखते हैं जो संख्या में एक सौ चौवालीस से बहुत अधिक हैं। इनमे से कई अटैची (attaches) और अनुसंधान सहायक हैं जो पृथ्वी के लोगों के साथ मिलकर आकाश के दस्तावेज़ों (files of akasha) का अध्ययन करते हैं जिनकी सहायता से हम वर्तमान सभ्यता को विकसित कर सकते हैं - ये सब विकास हम पूर्व सभय्ताओं में नहीं ला पाए क्योंकि या तो उस समय के लोग स्वार्थी थे, या विकास से अनभिज्ञ थे, या फिर उनके कर्म ऐसे थे कि उनकी रुचि इस तरफ नहीं थी।