Translations:El Morya/18/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 08:33, 7 April 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

आर्थर ने पांचवीं शताब्दी में कैमलॉट (Camelot) के एक रहस्यमय विद्यालय (mystery school) के गुरु के रूप में अध्यात्मिक शिक्षाओं की रक्षा की। उन्होंने गोल मेज (Round Table) के दरबार के योद्धा (knights) और भद्र महिलाओं (ladies) को भीतरी पवित्र प्याले (Holy Grail) की खोज करने और दीक्षा (initiation) के माध्यम से आत्मा के रहस्यों को प्राप्त करने के लिए बुलाया। उनके राज्य में इंग्लैंड में एकता, व्यवस्था और शांति कायम थी। संत जरमेन (Saint Germain) राजा आर्थर और उनके योद्धाओं के पवित्र प्याले खोज के रहस्यवादी सलाहकार मर्लिन (Merlin) के रूप में अवतरित हुए थे।