क्योंकि मैं इस गतिविधि (activity) और इस पथ के लिए लाखों जीवात्माओं को प्रायोजित (sponsor) करने वाला हूँ, मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि आप और जिन लोगों ने इस संस्था की स्थापना का पृथ्वी लोक पर आधार बनाया है वे मेरे सच्चे शिष्य हैं।[1]
- ↑ एल मोर्या, "क्लीन हाउस !”Pearls of Wisdom, vol. ३८, no. २६.