Translations:Elementals/5/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 09:07, 29 April 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

ईश्वर की मौजूदगी खनिज, वनस्पति जगत, पशु साम्राज्यों और समस्त प्रकृति में है - एक ऐसा साम्राज्य जो सृष्टि जीवों से भरा हुआ है, परियों की मन मोह लेने वाली बातचीत, अपने काम में व्यस्त नोम्स (gnomes), बादलों की व्यवस्था करते, हवाओं में थिरकते हुए सिल्फ्स (sylphs), लहरों में छींटे मारते हुए अनडीन्स (undines) और इंद्रधनुषी किरणों के ज्वलंत चक्रों (fiery rings) में नृत्य करते हुए सैलेमैंडरस (salamanders)।