Translations:Elementals/61/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 09:54, 10 May 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

आप अपने बारह सृष्टि देवों के समूह को प्रतिदिन कुछ कार्य दें। यह कोई भी रचनात्मक कार्य हो सकता है जो एक, दो या दस लोगों की नहीं, वरन हजारों, लाखों लोगों की मदद करे। आप इन्हें अपने और दूसरों का उपचार करने और अन्य व्यावहारिक मामलों का ध्यान रखने के लिए भी कहें। समस्त सृष्टि देव उपचार करने की कला को जानते हैं। परन्तु यह सुनिश्चित करें कि आपका अनुरोध ईश्वर की इच्छा के अनुरूप है। क्योंकि आप सबकी भलाई के लिए सृष्टि देवों की शक्तियों का उपयोग करते हैं, सृष्टि देवों से अधिक शक्तिशाली जीव भी आपके सेवक बन जाएंगे। आप बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं अगर आपके साथ अधिक से अधिक सहायक जुड़ जाएँ!