Translations:Lucifer/1/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 04:28, 26 September 2024 by PeterDuffy (talk | contribs)

लूसिफ़र शब्द लैटिन भाषा से लिया गया है और इसका अर्थ है "प्रकाश-वाहक"। इन्होनें अपने अच्छे कर्मों से महादेवदूत का पद हासिल किया परन्तु फिर अत्यधिक घमंड, महत्वाकांक्षा और ईश्वर के पुत्रों, एलोहीम और शकीना (ईश्वर के रहने का स्थान) से भी ऊपर होने की इच्छा रखने के कारण पथभ्रष्ट हो स्वयं ईश्वर से ही टक्कर ले बैठे। "भोर के पुत्र हे लूसिफ़र आप स्वर्ग से कैसे गिर गए![1]

  1. ईसा १४:12.