Translations:Goddess of Liberty/26/hi
स्वाधीनता की देवी ने कहा है कि अमेरिका को सुरक्षित रखने के लिए यह आवश्यक है कि एक हजार लोग दिव्य आदेशों (decrees) का उच्चारण करें। मेरी यह प्रार्थना है कि स्वाधीनता की देवी दिव्य गुरुओं के शिष्यों को मनुष्य के ह्रदय में स्थित महान प्रेम उन्हें ईश्वरीय भाग्य से जुड़ने की प्रेणना दें।