Translations:Antahkarana/11/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 17:30, 18 October 2023 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "<blockquote>तो आप इस बात को अच्छी तरह समझ लीजिये कि सन्देशवाहक और श्रुतलेखों का मतलब प्रकाश के विस्तृत जाल और एक पदानुक्रम वाली सभी जीवात्माओं के ''अंतःकरण'' का एकीकरण होना है। ऐ...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

तो आप इस बात को अच्छी तरह समझ लीजिये कि सन्देशवाहक और श्रुतलेखों का मतलब प्रकाश के विस्तृत जाल और एक पदानुक्रम वाली सभी जीवात्माओं के अंतःकरण का एकीकरण होना है। ऐसा होने पर 'अंतःकरण कम्पन के साथ एक कदम ऊपर उठता है। तब आप कुछ निचले तत्वों को पार करने में सक्षम हो जाते हैं, और स्वयं को जीवन के नए स्तरों की ओर बढ़ते हुए, उच्च ध्वनि के साथ तालमेल बिठाते हुए पाते हैं। यही जीवन का एक गूढ़ रहस्य है - आप सीमाबद्ध समझते है परन्तु सच यह है कि आप सदा हमारे साथ हैं, “हर जगह ईश्वरीय चेतना के साथ हैं”[1]

  1. रत्नसंभाव, “Elements of Being,” Pearls of Wisdom, vol. 37, no. 6, ६ फरवरी १९९४ .