Translations:Adept/3/hi
आप मेरे पुत्र (ईसा मसीह), गौतम बुद्ध और पूर्वी देशों के दिव्य गुरुओं द्वारा दी गयी शिक्षाओं का सरल और विनम्र अध्यन कीजिये। इन सभी के दिखाए मार्ग पर चलिए और पूर्व और पश्चिम के विशेषज्ञों के साथ मिल जाइये। आप में से हर एक व्यक्ति के पास ये मौका है। बस आपको ये तय करना है कि इन गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलना ही आपका ध्येय है।