अशुद्ध तल (Astral plane)

From TSL Encyclopedia
Revision as of 08:47, 30 October 2023 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "अपोलो और लुमिना, “Turn This Civilization Around!” {{POWref|38|31|, July 16, 1995}}")
Other languages:

पदार्थ के चार तलों में से एक तल सूक्ष्म तल है। यह पूरी मानवजाति की संग्रहित सचेतन और अचेतन भावनाओं का संग्रहालय है

इस आवृत्ति (frequency) का मौलिक कार्य मानव ह्रदय में ईश्वर के शुद्ध विचारों और भावनाओं को बढ़ाना है। पर अनंत काल से मानव जाति के अपवित्र अभिलेखों और मनुष्यों की नकारत्मकता के कारण आज यह बहुत प्रदूषित हो गई है।

सूक्ष्म तल वही है जिसे कैथोलिक चर्च में नरक की घाटी कहा गया है। इसके ३३ स्तर जो इनके घनत्व के घटते क्रम के अनुसार विभाजित हैं। वे जीवात्माएं जिनका भौतिक शरीर छोड़ने के वक्त कर्मों का कुछ कर्ज़ रह जाता है, उन्हें थोड़ा समय सूक्ष्म तल पर रहना पड़ता है ताकि वे उस दर्द को महसूस कर सकें जो उन्होंने दूसरों को दिया है। इसके बाद ही वे अपने कर्मों को सन्तुलित करने हेतु पृथ्वी पर फिर से जन्म लेती हैं।

सूक्ष्म तल के निचले स्तरों पर रहनेवाली जीवात्माएं अपनी मृत्यु का इंतज़ार करतीं हैं। यह उनकी दूसरी मृत्यु कहलाती हैं जो उन्हें कोर्ट ऑफ़ सेक्रेड फॉयर (Court of the Sacred Fire) फोर एंड ट्वेंटी एल्डर्स (Four and Twenty Elders) देते हैं।[1] यहाँ भी इन्हे उस दर्द को महसूस करना होता है जो इन्होने पृथ्वी पर अपने जीवनकाल में दूसरों को दिया होता है।

इसे भी देखिये

सूक्ष्म

अधिक जानकारी के लिए

Jesus and Kuthumi, Corona Class Lessons: For Those Who Would Teach Men the Way, pp. 193–99.

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Lords of the Seven Rays, दूसरी किताब, pp. 267–68, 273.

स्रोत

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Saint Germain On Alchemy: Formulas for Self-Transformation.

अपोलो और लुमिना, “Turn This Civilization Around!” Pearls of Wisdom, vol. 38, no. 31, July 16, 1995.

  1. See Rev. 20:11–15.