Translations:Central sun/1/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 14:58, 29 November 2023 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "भौतिक या आध्यात्मिक ऊर्जा का एक भँवर जो दुनिया में होने वाली सभी प्रणालियों का केंद्र है। इन प्रणालियों को यह केंद्रीय सूर्य चुंबक द्वारा या तो स्वयं से बाहर निकालता है या फिर इसकी...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

भौतिक या आध्यात्मिक ऊर्जा का एक भँवर जो दुनिया में होने वाली सभी प्रणालियों का केंद्र है। इन प्रणालियों को यह केंद्रीय सूर्य चुंबक द्वारा या तो स्वयं से बाहर निकालता है या फिर इसकी मदद से एकत्रित करके स्वयं में समेट लेता है। चाहे सूक्ष्म जगत हो या स्थूल, केंद्रीय सूर्य ऊर्जा का मुख्य स्रोत है - पेड़-पौधे, मानव जाति और पृथ्वी के मूल के बीच, यह ही अणुओं और कोशिकाओं में ऊर्जा का प्रधान स्रोत, भंवर और विनिमय केंद्र है।