Translations:Golden age/5/hi
जिस स्वर्ण युगीन समाज का सपना प्लेटो ने देखा था, उसकी कल्पना राजा आर्थर और गोलमेज के शूरवीरों ने की थी; और इसी के बारे में फ्रांसिस बेकन तथा थॉमस मोर ने (अपनी पुस्तक यूटोपिया में) भी लिखा था। बचपन में हम सब को भी इस प्रकार के आदर्श समाज की चाह थी। युवावस्था में हम आदर्शवाद की बात करते हैं, उस चीज़ तक पहुंचने की बात करते हैं जो अवास्तविक या अव्यावहारिक लगती है, लेकिन वास्तव में यह रचनात्मक ऊर्जा का उछाल है जो हमें ऐसा करने के लिए उत्साहित करता है। यह स्वप्न जॉन की भविष्यवाणी द बुक ऑफ़ रेवेलशन में भी दर्ज है। "और उस नगर को न तो सूर्य की आवश्यकता थी और न ही चंद्रमा की, क्योंकि परमेश्वर की महिमा ने उसे प्रकाशित किया हुआ था।"[1]
- ↑ Rev.२१:२३.