Translations:Cosmic Egg/6/hi
हमारा ब्रह्मांड (universe) इस विशाल अंडे का एक विशेष अंश है, जो पदार्थ में निलंबित आत्मा और आत्मा में निलंबित पदार्थ का बाह्यीकरण है। अनगनित ब्रह्मांड (universes) जीवन की महान नाभि (Great Hub) के चारों ओर घूमते हैं और घुमते हुए ये एक-दूसरे का अंतर्वेधन (interpenetrating) करते है। प्रत्येक ब्रह्माण्ड महान केंद्रीय सूर्य आकाशगंगा (Great Central Sun Galaxy) का अंश है, हर एक का अपना एक आयाम है।