Translations:Darjeeling Council/4/hi
दार्जिलिंग महासभा में १४४ स्थायी (sealed) सदस्य हैं। कुछ अन्य सदस्य भी है जो अपने सहायकों के साथ इस महासभा में शामिल हैं। हम इन सब को बहुत आदर के साथ देखते हैं। इनमे से कई अनुसंधान सहायक हैं जो हम लोगों के साथ मिलकर आकाश के दस्तावेज़ों की तलाश करते हैं जिनकी सहायता से हम आज की सभ्यता को विकसित कर पाएंगे - ये सब विकास हम पूर्व सभय्ताओं में नहीं कर पाए क्योंकि या तो तब लोग स्वार्थी थे, या विकास से अनभिज्ञ थे, या फिर उनके कर्म ऐसे थे की उनका रुझान इस तरफ नहीं हो पाया।