Translations:Decree/12/hi
(१) दिव्य आदेश का अभिवादन वाला हिस्सा आह्वानात्मक है। यह ईश्वर के प्रत्येक पुत्र और पुत्री के व्यक्तिगत ईश्वरीय स्वरूप (I AM Presence) से दिव्य गुरुओं और सेवकों को संबोधित करते हैं जो आध्यात्मिक पदक्रम में शामिल हैं। यह अभिवादन (दिव्य आदेश की प्रस्तावना), जब आदरपूर्वक किया जाता है, तो यह एक आह्वान की तरह दिव्यगुरूओं को उत्तर देने के लिए बाध्य करता है। जिस तरह आपके अग्निशमन अधिकारी आपकी पुकार को अनसुना नहीं कर सकते उसी तरह हम भी आपकी पुकार का उत्तर देने से इंकार नहीं कर सकते। जब आप बहुत प्रेम के साथ, अकेले में या फिर अपने साथियों सहित, ईश्वर का अभिवादन करते है तो आपकी दिव्य आदेश का उत्तर देने के लिए दिव्यगुरु अपनी ऊर्जा संलग्न करने को बाध्य हो जाते हैं।