Translations:El Morya/33/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:12, 16 January 2024 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "जब उन्होंने सर्वोच्चता की शपथ (Oath of Supremacy) लेने से इनकार किया तो मोर को टॉवर ऑफ लंदन में कैद कर दिया गया - शपथ लेते का अर्थ होता कि वे पोप की सर्वोच्चता को अस्वीकार कर राजा हेनरी को अंग्रेज...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

जब उन्होंने सर्वोच्चता की शपथ (Oath of Supremacy) लेने से इनकार किया तो मोर को टॉवर ऑफ लंदन में कैद कर दिया गया - शपथ लेते का अर्थ होता कि वे पोप की सर्वोच्चता को अस्वीकार कर राजा हेनरी को अंग्रेजी चर्च का प्रमुख मान रहें हैं। पंद्रह महीने बाद, झूठे सबूतों के आधार पर उन्हें राजद्रोह का दोषी ठहराया गया। ६ जुलाई १५३५ को टॉवर हिल पर उनका सिर काट दिया गया। मोर ने हमेशा खुद को "राजा का अच्छा सेवक, लेकिन भगवान का पहला सेवक" बताया था। इसके लगभग ४०० साल बाद १९३५ में मोर को संत घोषित किया गया।