Translations:Elementals/5/hi
खनिज, वनस्पति जगत, पशु साम्राज्यों और समस्त प्रकृति में ईश्वर मौजूद है - एक ऐसा साम्राज्य जो सृष्टि जीवों से भरा हुआ है, परियों की मन मोह लेने वाली बातचीत, अपने काम में व्यस्त नोम्स, बादलों की व्यवस्था करते, हवाओं में थिरकते हुए सिल्फ्स, लहरों में छींटे मारते हुए अनडाइन और इंद्रधनुषी किरणों के उग्र छल्लों में नाचते हुए सैलामैंडर।