Translations:Elementals/10/hi
प्रारंभिक वैज्ञानिकों ने पृथ्वी और पृथ्वी के रसायन विज्ञान के विन्यास को पदार्थ के चार गुणों के अनुसार चार अलग श्रेणियों - अग्नि, वायु, जल और पृथ्वी - में विभाजित किया था। ये वैज्ञानिक प्राकृतिक शक्तियों को अपने वश में करने के साथ-साथ लोहे को सोने में बदलने की कला भी सीखना चाहते थे - और यह कोई असंभव कार्य नहीं है।