Translations:Elementals/29/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:05, 25 January 2024 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "मानव जाति सृष्टि देवों को जबरदस्त रूप से प्रभवित करती है - ये चाहे अच्छे के लिए हो या बुरे के लिए। सृष्टि देव बहुत आसानी से प्रभावित हो जाते हैं - एक बच्चे से भी अधिक आसानी से। उदाहरण के...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

मानव जाति सृष्टि देवों को जबरदस्त रूप से प्रभवित करती है - ये चाहे अच्छे के लिए हो या बुरे के लिए। सृष्टि देव बहुत आसानी से प्रभावित हो जाते हैं - एक बच्चे से भी अधिक आसानी से। उदाहरण के लिए: एक छोटे शहर में अगर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता है तो इसके कारण उत्पन्न होने वाले गलत विचार और भावनाएं उस शहर में आंधी-तूफ़ान ला सकते हैं। यह पूर्णतया सत्य बात है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सृष्टि देव लोगों के विचारों और भावनाओं अपने में समाहित करते है जिनसे फिर तूफ़ान आ जाता है। लेकिन अगर हम सिल्फ़्स को नियंत्रित कर लेते हैं तो वे भगवान के बच्चों के लिए काम करते हैं।