Translations:Elementals/32/hi
दिव्य आदेश (decrees) शुरू करने के समय, आसमान में तेज़ हवाएं चल रहीं थी और बादल भी गरज रहे थे। ये आवाज़ ऐसे सुनाई दे रही थी जैसे कोई बच्चा ज़ोर से चिल्ला और सिसक रहा हो। हम दिव्य आदेश करने लगे और सृष्टि देवों के लिए ईश्वर से तूफ़ान के थमने की प्रार्थना की। यह सब ठीक उसी तरह किया गया जैसा हमने कहा था और फिर वैसा ही हुआ। तूफ़ानी बादल गायब हो गए, और शहर एक भयानक विनाश से बच गया।[1]
- ↑ मार्क प्रोफेट, "द किंगडम ऑफ़ एलिमेंट्स; फायर, एयर, वाटर, अर्थ," जुलाई २, १९७२।