Translations:Goddess of Liberty/13/hi
इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि स्वाधीनता की मूर्ति (Statue of Liberty) फ्रांस के लोगों का एक उपहार था जो बेडलो द्वीप (Bedloe’s Isle) पर बनाई गई थी। स्वाधीनता की मूर्ति स्वाधीनता की लौ का बाहरी प्रतीक रूप है जो सब प्रकार के अत्याचार से मुक्ति की आशा दर्शाता है जिससे "मुक्त सांस लेने के उत्सुक कर्मों से थके हुए लोग प्रेरणा पा सके।