Translations:Great Divine Director/18/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:18, 15 December 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

महान दिव्य निर्देशक (Great Divine Director) एक ब्रह्मांडीय प्राणी (cosmic being) है जिसे उसके महान कारण शरीर (causal body) द्वारा जाना जाता है। इस कारण शरीर में वह ईश्वर की स्मृति (memory), रूपरेखा (blueprint), और उनके मस्तिष्क (mind of God) को समाहित करते हैं। दिव्यगुरुओं की भाषा में हम महान इन्हें महान दिव्य निर्देशक कहते हैं और हिंदू इन्हें गणेश कहते हैं। जब आप दोनों के स्पंदनों पर ध्यान देते हैं, तो पाते हैं कि वे एक हस्ती के दो हिस्से हैं।