Translations:Antichrist/15/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 08:19, 9 February 2025 by JaspalSoni (talk | contribs)

मैं रूबी रंग की किरण के आदेशों के कार्यो में आपके प्रयासों की प्रशंसा करने आया हूँ। मैं आपको यह बताने आया हूँ कि आज पृथ्वी पर कई मसीह-विरोधी बंधे हुए हैं। और मैं चाहता हूँ कि आप दुनिया में उस तीसरे मसीह-विरोधी की तलाश में रहें। जब वह सामने आएगा तो आप उसे पहचान लेंगे। और जब वह सामने आएगा, प्रिय, तो आप जान जाएँगे कि यह रूबी रे में आपके आदेश के प्रयास के कारण ही हुआ है। इन कट्टर गिरे हुए लोगों को उजागर करना सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है।[1]

  1. रूबी रे का बुद्ध, "मैं रूबी रे की कार्रवाई से पृथ्वी को संतृप्त करता हूँ," Pearls of Wisdom, vol. 45, no. 50, 15 दिसंबर, 2002.