Translations:Zadkiel and Holy Amethyst/9/hi
जेडकीयल कहते हैं की वायलेट फ्लेम एक सार्वभौमिक द्रव्य है जिसकी खोज विश्व भर के रसायन शास्त्री सदियों से करते आ रहे थे। रसायन शास्त्र मध्यकालींन युग की विद्या है। शुरुआत में रसायन शास्त्री इस कोशिश में रहते थे की वे किसी तरह धातुओं को सोने में बदल पाएं, विभिन्न रोगों के लिए कोई कारगर उपाय खोज पाएं जिससे की इंसान की उम्र लम्बी और जीवन निरोग हो जाए । मोटे तौर पे देखें तो रसायन विद्या किसी सामान्य सी वस्तु को बेहद ख़ास बनाने की प्रक्रिया है; एक ऐसी प्रक्रिया जो अत्यंत अतरंगी है और जिसका वर्णन करना बेहद कठिन। ”रसायन शास्त्र स्वयं में परिवर्तन करने का विज्ञानं है। वे कहते हैं: </ref>