Translations:Angel/3/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 14:07, 17 October 2023 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "दिव्यदूत अदृश्य रहते हुए भी जिस प्रकार से हम मनुष्यों की सहायता करते हैं, उसे संज्ञान में लेते हुए 'हिब्रू' (Hebrew) के लेखक ने कहा है, "Be not forgetful to entertain strangers: for thereby some have entertained angels unawares” (कभी भी अनजान लोगो...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

दिव्यदूत अदृश्य रहते हुए भी जिस प्रकार से हम मनुष्यों की सहायता करते हैं, उसे संज्ञान में लेते हुए 'हिब्रू' (Hebrew) के लेखक ने कहा है, "Be not forgetful to entertain strangers: for thereby some have entertained angels unawares” (कभी भी अनजान लोगों का सत्कार करने से मत चूकियेगा क्योंकि दिव्यदूत अक्सर अनजान रूप में ही हमारे जीवन में प्रवेश करते हैं।[1]—ऐसा कहकर उन्होंने यह बात बताने की कोशिश की है कि दिव्यदूत हमारी मदद के लिए प्रायः मनुष्य रूप लेते हैं, वे हमारे बीच कभी दोस्त तो कभी सहायक बनकर रहते हैं।

  1. Heb. 13:2.