Translations:Alpha and Omega/15/hi
मैं ओमेगा हूँ। मैं अल्फा हूँ जहाँ हम खड़े हैं। आप भी इस परम सत्य को जान सकते हैं तथा इसका पालन करें! जब आप इस परम सत्य जान लेते हैं हैं तब आप अपनी विजय की आज्ञा भी देते हैं। जब आप ऐसा कह कर डिक्री करते हैं तो आप अल्फा और ओमेगा को स्वयं के अंदर महसूस करेंगे, आप महसूस करेंगे कि आपका सहारा लेकर अल्फा और ओमेगा ही बोल रहे हैं, संसार में बदलाव ला रहे हैं, संसार की उलझनों को सुलझा रहे हैं, विकास में सहायता कर रहे हैं और इस पृथ्वी की संपूर्ण रूप से कायाकल्प कर रहे हैं।[1]
- ↑ एल मोरया, “The Eye of Morya is Upon You,” Pearls of Wisdom, vol. 65, no. 1, १ जनवरी, २०२२.