Translations:Michael and Faith/4/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 12:32, 2 November 2023 by JaspalSoni (talk | contribs)

यहूदी, ईसाई और इस्लाम के धर्मग्रंथो और परम्पराओं में महादेवदूत माइकल को सर्वाधिक पूजनीय माना गया है। इस्लाम के अनुसार वे प्रकृति के एक ऐसे देवदूत हैं जो मनुष्यों के लिए ज्ञान और भोजन दोनों की व्यवस्था करते हैं। यहूदी परम्परा के अनुसार महादेवदूत माइकल ने ही जेकब (Jacob) के साथ युद्ध किया था, इन्होंने ही सिनाकरिब (Sennacherib) की सेना को ध्वस्त कर तीन यहूदी बालकों को आग की भट्टी से निकाला था। यही नहीं, जब जोशुआ (Joshua), जेरिको (Jericho) के युद्ध में इस्राइल की सेना के नेतृत्व की तैयारी कर रहे था, तब महादेवदूत माइकल ने उनको दर्शन दिए थे।