चैरूब

From TSL Encyclopedia
Revision as of 13:44, 1 December 2023 by RajKumari (talk | contribs)
Other languages:
caption
आर्क ऑफ़ कोवेनेंट की आधुनिक प्रतिकृति जिसमे चेरुब मर्सी सीट की रक्षा कर रहे हैं

(बहुवचन-चेरुबीम) देवदूतों के एक वर्ग के सदस्य जो प्रेम की लौ के विस्तार और सुरक्षा के लिए, तलवार चलाने और रूबी रे एवं पवित्र आत्मा के फैसले के लिए समर्पित हैं। ईश्वर ने इन्हें (चेरुबीम को) गार्डन ऑफ़ ईडन के पूर्वी द्वार (ब्रह्मांडीय चेतना का द्वार) पर एक ज्वलंत तलवार के साथ रखा है। यह ज्वलंत तलवार जीवन के वृक्ष का मार्ग बनाये रखने के लिए किसी भी दिशा में मुड़ सकती है।

ईश्वर ने मूसा को आर्क ऑफ़ कोवेनेंट की मर्सी सीट के इन सच्चे देवदूत अभिभावकों को दर्शाने के लिए सोने के चेरुब बनाने का निर्देश दिया था।[1] परम्परा के अनुसार, भगवान चेरूबों के बीच रहते थे और इसी मर्सी सीट से मूसा से बात करते थे - ईश्वरीय स्वरुप यहीं उपस्थिति रहता है। ईश्वर का कानून, पत्थर की पट्टियों पर उकेरा गया और फिर इन पट्टियों को सन्दूक में रख एक जगह से दूसरी जगह ले जाया गया था।

डेविड कहते हैं ईश्वर चेरुब पर सवार होकर, हवा के पंखों पर उड़ते हैं [2] ईजेकील ने चेरूबों को चार पंखों और चार मुंह वाले प्राणियों के रूप में चित्रित किया है जिनके साथ घूमते पहिए हैं।[3] मेसोपोटामिया के ग्रंथ चेरुब को पंखों वाले कैरिबू, रक्षक के रूप में पहचानते हैं जिन्हें स्फिंक्स, ग्रिफिन या पंखों वाले मानव प्राणी के रूप में चित्रित किया गया है। पूरे ब्रह्मांड में सबसे बुद्धिमान और ताकतवर चेरुब भगवान और उसकी संतानों की सेवा लीन हैं।

The cherubim guard the flame of the ark of the covenant between God and man, focused in the Great Central Sun. They keep the way of the Tree of Life, both in the City Foursquare and in every son and daughter of God. “And they rest not day and night, saying, Holy, holy, holy, Lord God Almighty, which was, and is, and is to come.”[4]

Sources

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Saint Germain On Alchemy: Formulas for Self-Transformation.

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, The Masters and the Spiritual Path.

  1. Exod। 25:17-22.
  2. II Sam. 22:11.
  3. Ezek. 1, 10.
  4. Rev. 4:8.