गाए डब्ल्यू.बैलर्ड (Guy W. Ballard)
► मुख्य लेख: गॉडफ्रे
गाए डब्ल्यू. बैलर्ड १९२० से १९३९ तक ग्रेट वाइट ब्रदरहुड (Great White Brotherhood) के दूत (Messenger) थे; ३१ दिसम्बर १९३९ को इनका आध्यात्मिक उत्थान (ascension) हुआ और उन्होंने पृथ्वीलोक छोड़ दिया। अब वह दिव्यगुरु हैं और ईश्वर का अनुसरण करने की चेतना को उत्साहित करते हैं। संत जरमेन (Saint Germain) के निर्देशन पर इन्होंने अपनी पत्नी और समरूप जोड़ी (twin flame) एडना बैलर्ड (Edna Ballard) (इन्होने १२ फरवरी १९७१ को पृथ्वीलोक छोड़ा) के साथ मिलकर आई ऍम मूवमेंट (I AM movement) की स्थापना की थी। इनका उपनाम गोईंड़फ्रे रे किंग और एडना का उपनाम लोटस रे किंग था। इनके महत्वपूर्ण कार्यों में "अनवीलड मिस्ट्रीस" (Unveiled Mysteries), द मैजिक प्रेज़ेन्स (The Magic Presence), और द "आई एम" डिस्कोर्सेस (The “I AM” Discourses) हैं।
स्रोत
Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Saint Germain On Alchemy: Formulas for Self-Transformation.