Translations:Brothers and Sisters of the Golden Robe/6/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:09, 21 December 2023 by JaspalSoni (talk | contribs)

आज्ञा चक्र को शुद्ध करने से दिव्य माँ की ऊर्जा को मूलाधार चक्र से ऊपर उठने में मदद मिलती है। अंतिम निकासी सहस्त्रार चक्र की होती है। यदि सहस्त्रार चक्र (crown chakra) से नीचे का कोई भी चक्र मलिन है और ठीक प्रकार से स्पंदित नहीं होता तो मूलाधार चक्र से ऊपर उठती हुई माँ की ऊर्जा या तो अवरुद्ध हो जाती हो या अयोग्य। तो, हमारा लक्ष्य सात चक्रों के माध्यम से अपनी ऊर्जा को चरण दर चरण बढ़ाना है, जिससे दिव्य माँ की ऊर्जा सहस्त्रार चक्र तक पहुँचने पर शुद्ध रहे।