Translations:Dweller-on-the-threshold/1/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 08:04, 8 January 2024 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "स्वयं-विरोधी, कृत्रिम स्व, वास्तविक स्व का विरोधी, स्वतंत्र इच्छा के अत्यधिक दुरूपयोग से उत्पन्न अहंकार (जो कामुक ह्रदय और अयोग्य ऊर्जा के बलक्षेत्रों का स...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

स्वयं-विरोधी, कृत्रिम स्व, वास्तविक स्व का विरोधी, स्वतंत्र इच्छा के अत्यधिक दुरूपयोग से उत्पन्न अहंकार (जो कामुक ह्रदय और अयोग्य ऊर्जा के बलक्षेत्रों का समूह है), अचेतन मन से उत्पन्न पाशविक आकर्षण शक्ति आदि को परिभाषित करने के लिए दहलीज पर रहने वाला दुष्ट शब्द का प्रयोग किया जाता है। यह ईश्वर, आत्मा और जीवात्मा के आत्मा से मिलन का शत्रु है। दहलीज पर रहने वाला दुष्ट से मनुष्य का सम्पर्क उसके भावनात्मक शरीर या सूक्ष्म शरीर और मणिपुर चक्र के माध्यम से होता है।