Translations:Central sun/1/hi
यह भौतिक या आध्यात्मिक ऊर्जा का एक भँवर (vortex) है जो दुनिया में होने वाली सभी प्रणालियों (systems) का केंद्र है। इन प्रणालियों को यह केंद्रीय सूर्य चुंबक शक्ति द्वारा या तो स्वयं से दूर करता है या स्वयं में समेट लेता है। चाहे सूक्ष्म रूप (microcosm) हो या स्थूल रूप (Macrocosm), केंद्रीय सूर्य इस ऊर्जा का मुख्य स्रोत है - पेड़-पौधे, मानव जाति और पृथ्वी के मूल के बीच, यह ही अणुओं और कोशिकाओं में ऊर्जा का प्रधान स्रोत, भंवर और आदान-प्रदान का केंद्र है।