Translations:Elementals/32/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:30, 25 January 2024 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "डिक्रीस शुरू करने के वक्त, आसमान में तेज़ हवाएं चल रहीं थी और बादल भी गरज रहे थे। ये आवाज़ ऐसे लग रही थी जैसे कोई बच्चा ज़ोर से चिल्लाया और फिर सिसकने लगा। हम डिक्रीस करने लगे - हमने सृष...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

डिक्रीस शुरू करने के वक्त, आसमान में तेज़ हवाएं चल रहीं थी और बादल भी गरज रहे थे। ये आवाज़ ऐसे लग रही थी जैसे कोई बच्चा ज़ोर से चिल्लाया और फिर सिसकने लगा। हम डिक्रीस करने लगे - हमने सृष्टि देव जीवों के लिए डिक्रीस की और ईश्वर से तूफ़ान के थमने की प्रार्थना की। और यह सब ठीक उसी तरह किया गया जैसा हमने कहा था। और फिर वैसा ही हुआ। तूफ़ानी बादल गायब हो गए, और शहर एक भयानक विनाश से बच गया।[1]

  1. मार्क प्रोफेट, "द किंगडम ऑफ़ एलिमेंट्स; फायर, एयर, वाटर, अर्थ," जुलाई २, १९७२।