Translations:Cherub/3/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 09:58, 11 February 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

मूसा ने देवदूत अभिभावकों को सोने के चैरूब के आकार में करुणा के सिंहासन को बनाने का ईश्वरीय आदेश दिया था जो आर्क ऑफ़ कोवेनेंट (ark of the covenant) का प्रतीक था।[1] परम्परा के अनुसार, ईश्वर चैरूबिम के बीच रहते थे और इसी करुणा के सिंहासन से मूसा से बात करते थे - ईश्वरीय स्वरुप की उपस्थिति यहीं है ईश्वर के उन्ही नियमों को पत्थर की पट्टियों पर अंकित किया गया था और फिर इन पट्टियों को सन्दूक में रख एक जगह से दूसरी जगह ले जाया गया था।

  1. Exod। 25:17-22.