Translations:Chela/2/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 04:09, 14 February 2024 by PeterDuffy (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

[हिंदी शब्द चेला संस्कृत के शब्द सीटा से आया है। इसका अर्थ दास या नौकर होता है ] भारत में यह शब्द धार्मिक शिक्षक या गुरु के शिष्य के लिए प्रयोग किया जाता है। यह शब्द बहुधा दिव्यगुरूओं के शिष्यों और उनकी शिक्षाओं के सन्दर्भ में प्रयोग किया जाता है। विशेष रूप से वह शिष्य जिसने आत्म-अनुशासन और भक्ति में सामान्य से अधिक उपलब्धि हासिल की है और ग्रेट व्हाइट ब्रदरहुड (Great White Brotherhood) के उद्देश्यों की सेवा कर रहा है।