Translations:Christ/9/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:58, 25 February 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

शब्द "आत्मा" या "चैतन्य व्यक्ति" भी पदानुक्रम (hierarchy) में एक पद को दर्शाता है जो उन लोगों द्वारा धारण किया जाता है जिन्होंने पवित्र आत्मा (Holy Spirit) की सात किरणों (seven rays) और सात चक्रों (chakras) में आत्म-निपुणता प्राप्त कर ली है। आत्मा में निपुणता का अर्थ है अपनी त्रिज्योति लौ (threefold flame) - ईश्वर के प्रेम, शक्ति और विवेक के गुणों - को संतुलित करना। इससे चेतना में सामन्जस्य बैठता है और चार निचले शरीरों (four lower bodies) में मातृ लौ कुण्डलिनी (Kundalini) द्वारा सातों किरणों और चक्रों में प्रवीणता (mastery) हासिल होती है। आध्यात्मिक उत्थान के नियुक्त समय पर अभिषिक्त जीवात्मा अपने अस्तित्व, चेतना और दुनिया के प्रत्येक मनुष्य के परमाणु और कोशिका के रूपांतरण के हेतु पैरों के नीचे से त्रिज्योति लौ को चक्राकार गति से अपनी पूरी काया के साथ आकाश की ओर उठती है। जीवात्मा के चार निचले शरीरों परिपूर्णता और बढ़ोतरी रूप परिवर्तन (transfiguration) के आरंभ (initiation) के दौरान आंशिक रूप से होती है, जो पुनरुत्थान (resurrection) के माध्यम से बढ़ती है और आध्यात्मिक उत्थान (ascension) के अनुष्ठान में तीव्रता से पूर्णता प्राप्त करती है।