Translations:Great Divine Director/3/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:58, 18 March 2024 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "वे बहुत पहले ही सभी दीक्षाओं में उत्तीर्ण हो सेवा के ब्रह्मांडीय स्तर पर विस्थापित हो गए थे, जिसके फलस्वरूप उन्हें सातवीं मूल जाति के मनु बनने का योग्य मान...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

वे बहुत पहले ही सभी दीक्षाओं में उत्तीर्ण हो सेवा के ब्रह्मांडीय स्तर पर विस्थापित हो गए थे, जिसके फलस्वरूप उन्हें सातवीं मूल जाति के मनु बनने का योग्य माना गया। प्रत्येक मूल प्रजाति के मनु अपनी संपूर्ण जनजाति के विकास के लिए दिव्य योजना का निर्धारण करते हैं। किसी भी प्रजाति के मनु एक निश्चित अवधि में अपने अंतर्गत पृथ्वी पर आने वाली सम्पूर्ण जीवात्माओं का एक आदर्श रूप हैं - पृथ्वी पर आने वाली ये सभी जीवात्माएं उन्ही मनु की दिव्य छवि हैं। महान दिव्य निर्देशक के अंतर्गत सातवीं मूल जाति के मनुष्यों का जन्म सबसे पहले दक्षिण अमरीका में होना तय है।