Translations:Great Divine Director/9/hi
महान दिव्य निर्देशक दार्जिलिंग काउंसिल और कर्मिक बोर्ड के सदस्य हैं। ये ईश्वर की पवित्र इच्छा की प्रतीक पहली किरण पर सेवारत हैं। ये सौर मंडल में सूर्य के बारह दिव्य गुणों की बारह बजे की रेखा और मकर पदक्रम पर कार्यरत हैं तथा मानवजाति को उसकी मानव रचना पर काबू पाने में सहायता करते हैं।