Translations:Manchild/2/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 09:45, 30 March 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

२. हृदय में जन्म लेने वाला चैतन्य बाल रूप और वे जीव-आत्माएं जो चैतन्य व्यक्ति के रूप में पैदा हुई हैं, जो अपने पिछले जन्मों में रासायनिक विलय (alchemical marriage) की दीक्षा (initiation) प्राप्त कर चुके हैं - यानी की रूबी रे (Ruby Ray) के पथ का अनुसरण करते हुए जीवात्मा को आत्मिक स्वरुप के साथ एकीकरण कर चुके हैं।