Translations:Lemuria/5/hi
म्यू, या लेमुरिया, प्रशांत महासागर का एक खोया हुआ महाद्वीप था, जो पुरातत्ववेत्ता और द लॉस्ट कॉन्टिनेंट ऑफ म्यू के लेखक जेम्स चर्चवर्ड के अनुसार हवाई के उत्तर से लेकर ईस्टर द्वीप और फिजी के दक्षिण में तीन हज़ार मील तक फैला हुआ था। भूमि के तीन भागों से बना यह महाद्वीप पूर्व से पश्चिम तक करीब पांच हजार मील में फैला था।