Translations:Mary, the mother of Jesus/15/hi
बचपन में मेरी ने अपनी चेतना को एटलांटिस पर अपने पिछले जन्म के दौरान प्राप्त किये गए ज्ञान पर केंद्रित किया। मेरी और जीसस की सुरक्षा के लिए जोसेफ (सेंट जर्मेन का एक अवतार) को भेजा गया था। ये तीनो मिलकर एक पवित्र परिवार का निर्माण करते हैं, और त्रिदेव ज्योत भी इन्हीं से बनती है - यह ही पूरे ईसाई धर्म का आधार है।