Translations:Golden age/11/hi
यदि हम आकाशीय स्तर को देखें तो हम समझ पाएंगे सतयुग आज एक वास्तविकता है। सतयुग की रूपरेखा पूरी होने के इंतज़ार में है। आज मनुष्य के पास यह विकल्प है कि वह या तो सतयुगीन समाज को ओर जाए या फिर निचले तलों पर जा कर पतन का शिकार हो। दिव्यगुरुओं की शिक्षाएँ हमें यह बताती हैं कि हम सतयुग की चेतना को कैसे महसूस कर सकते हैं।