Translations:Psychic/13/hi
ज्योतिष, टैरो, हस्तरेखा विज्ञान और आई चिंग इतिहास के विभिन्न कालखंडों में निपुण शिक्षकों द्वारा शुरू की गई पद्यतियाँ हैं, और ये सब तब आंतरिक कानून के अनुसार बनायी गयीं थीं। परन्तु जैसे-जैसे सेंट जर्मेन की मध्यस्थता के माध्यम से पृथ्वी ग्रह पर ज्ञान की वृद्धि हुई, इन प्रणालियों में सूक्ष्म स्तरों और पथभ्रष्ट गुरुओं की ऊर्जा भी शामिल हो गयी। पथभ्रष्ट गुरुओं ने इन पद्यतियों का दुरुपयोग कर मनुष्यों को अपने अधीन किया है। इसी कारण से हम अपने शिष्यों को इन पद्यतियों का प्रयोग करने से रोकते हैं।