Translations:Zadkiel and Holy Amethyst/1/hi
जैडकीयल सातवीं किरण के महादेवदूत (archangel) हैं और एमेथिस्ट उनकी दिव्य सहायिका। वे रसायन विद्या (alchemy), रूपांतरण क्रिया (transmutation), क्षमा करने की क्षमता और न्याय करने का साहस — इन सभी गुणों के प्रतीक हैं, इन्ही गुणों के द्वारा वे हमें भगवान से जोड़ते हैं। ये वही गुण हैं जो संत जरमेन (Saint Germain) और उनकी समरुप जोड़ी (twin flame) पोरशिया (Portia) हमें सिखाते हैं। ये हमें स्वाधिष्ठान चक्र (seat-of-the-soul) के बारे में बताते हैं जिसका रंग वायलेट है। सातवीं किरण का दिन शनिवार है, जब हम इस दिन जैडकीयल और एमेथिस्ट के दिव्य आदेशों का आवाहन करते हैं तो हमें उनके कारण शरीर (causal bodies) से अत्यधिक मात्रा में वायलेट उर्जा और ब्रह्माण्ड की चेतना प्राप्त करते हैं।