Translations:Zadkiel and Holy Amethyst/2/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 08:24, 13 January 2025 by JaspalSoni (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

अपने आश्रयस्थल में महादेवदूत जैडकीयल सभी मनुष्यों को ईश्वरीय गुणों में शिक्षित करते हैं ताकि वे आर्डर ऑफ़ मेल्कीज़डेक (Order of Melchizedek) के अंतर्गत ईश्वर के पुजारी और पुजारिन बन पाएं। जिन दिनों एटलांटिस महाद्वीप (Atlantis) इस संसार में विद्यमान था, संत जरमेन और ईसा मसीह दोनो ने ही महादेवदूत जैडकीयल के आश्रयस्थल से शिक्षा प्राप्त की थी। जैडकीयल ने ही इन दोनों को पुजारी के रूप में दीक्षित किया था।