Translations:Holy Spirit/2/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 09:26, 31 January 2025 by JaspalSoni (talk | contribs)

प्राण पवित्र आत्मा का सार (essence) है जिसे हम चक्रों के माध्यम से पवित्र अग्नि श्वास द्वारा चार निचले शरीरों को पोषण करने के लिए लेते हैं। पवित्र आत्मा अस्तित्व के श्वेत-अग्नि सत्व में ईश्वर-रुपी पिता-माता के संतुलन पर ध्यान केंद्रित करती है। आत्मा और ईश्वरीय स्वरुप के नाम पर पवित्र आत्मा अपनी पवित्र अग्नि से मलिन आत्माओं और अशुद्ध हस्तियों को मुक्त करने का काम करती है। ईश्वर सत्य की राह पर चलने वाले प्रत्येक मनुष्य की आत्मा को बुराइयों को समाप्त करने के लिए नौ उपहार देते हैं।