Translations:Keeper of the Scrolls/5/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 22:55, 4 March 2025 by PeterDuffy (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

कर्मों को सूची पत्र में लिखने वाले देवदूत के पास एक विशाल पुस्तकालय और खोज (research) की प्रयोगशालाएं होती हैं जहाँ मनुष्य कर्मों के स्वामी से ऊर्जा (energy), अवसर (opportunity) या प्रकाश रुपी उपहार (dispensation) की याचिकाएं भेजते हैं। इस प्रकार कर्मों को सूची पत्र में लिखने वाले देवदूत का एक काम यह भी है कि वह प्रत्येक जीवात्मा के विभिन्न जन्मों का विवरण रखे जिसे आवश्यकता पड़ने पर दिव्यगुरूओं और कार्मिक समिति के सामने प्रस्तुत किया जा सके।